Best apps to remove background from photo | फोटो से बैकग्राउंड रिमूव करने के बेस्ट एप्स | Goodmorningmp

Best apps to remove background from photo | फोटो से बैकग्राउंड रिमूव करने के बेस्ट एप्स | Goodmorningmp


आज के समय में फोटो एडिट करना काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. लोग फोटो एडिट करते हुए अपनी क्रिएटिविटी को दर्शा काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इसी के द्वारा वह नए-नए प्रकार के अनुभव भी लेते हैं. यहाँ पर पर कुछ ऐसे Android Apps के बारे में जिससे Image Background Remove कर सकते है? अगर आपको Transparent image background बनाना है तो इसके यहाँ पर बताये गए टिप्स को ध्यान से पढ़े


2022 वह समय है जब फोटो एडिट करने के लिए बहुत सारे ऐप्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो चुके हैं. परंतु हर एप्प का फोटो एडिट करने का अपना अलग सिस्टम होता है. इसी कारण ऐसे ऐप डाउनलोड करना जिससे फोटो एडिट आसानी से हो जाए काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है.


आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन ऐप लेकर आए हैं जिनके द्वारा आप अपनी इमेज के बैकग्राउंड को काफी आसानी से हटा पाएंगे. यह सारे ऐप बहुत आसानी से आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे और इन एप्प्स को इस्तेमाल करना भी काफी ज्यादा आसान है.


बेस्ट बैकग्राउंड रिमूवर एप्प्स

  1. Background eraser app
  2. Ultimate background eraser app
  3. Touch Retouch
  4. Background Eraser: Superimpose
  5. Slick
  6. Cut out

Background Eraser App

फोटो बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए बैकग्राउंड इरेज़र लोगों की ज्यादातर पहली पसंद रही है। यह ऐप्प को इस्तेमाल करते समय लोगो को काफी अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं.


इस एप्प को काफी भरी मात्रा मे लोगो द्वारा डाउनलोड किया गया हैं. इस ऐप को ऑपरेट करना भी काफी ज्यादा आसान है। आपको इस्तेमाल करते समय अच्छे परिणामों के लिए आप इमेज को ज़ूमइन और ज़ूम आउट भी कर सकते हैं।

यदि बैकग्राउंड रिमूव करते समय आप से कोई गलती हो जाती है, तो आप इस एप्प में एक कदम पीछे वापस जाकर अपनी गलती को ठीक कर सकते हैं.

इस ऐप में आपको एक ऑटो मोड भी मिलेगा जिसके द्वारा आप आसानी से बैकग्राउंड को पूरी तरीके से साफ कर सकते हैं.

Ultimate Background Eraser

यह एडिटिंग एप्प केवल 22 MB का है और Android यूज़र भी इसे आसानी से Play store द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में आपके केवल थोड़े ही Touch मैं पूरा बैकग्राउंड साफ हो जाएगा.


इस ऐप को लोगो द्वारा 5 में से 4 की रेटिंग दी गई है. इस ऐप की खास बात यह है, कि बाकी सॉफ्टवेयर की तरह आप एडिटिंग करने के बाद इमेज को jpg और PNG फॉर्मेट में डाल सकते हैं.

आप आसानी से कोई भी पिक्चर एडिटिंग के लिए इस ऐप में चुन सकते हैं। आप पिक्चर के साथ और भी area सिलेक्ट कर सकते हैं, जो आप हटाना नहीं करना चाहते.

इस एप्प के द्वारा आप अपने काम को किसी भी दूसरे प्लेटफार्म पर डाल कर दिखा सकते हैं.

Touch Retouch

Touch Retouch एक ऐसा ऐप है जो आपको आपकी सुविधा के अनुसार एडिटिंग करने की पूरी सुविधा देता है।



कभी-कभी बैकग्राउंड में कुछ ऐसे ऑब्जेक्ट होते हैं जिसे हम रिमूव नहीं करना चाहते हैं, उस दौरान यह ऐप आपको eraser की ऑप्शन प्रदान करता है जिसके द्वारा आप उस ऑब्जेक्ट को बिना erase किए पूरे बैकग्राउंड को क्लियर कर सकते हैं.

यह एप्प बहुत तेजी से काम करता है और आपको एक अच्छा परिणाम प्रदान करता है. वैसे तो यह ऐप $2 का मिलता है परंतु जिन लोगों ने इस ऐप को खरीदा है उन्हें काफी ज्यादा अच्छा रिजल्ट और फायदा हुआ है।

यह एप्प अपको बहुत आसानी से Playstore पर आपको मिल जाएगा. Android यूजर्स के साथ-साथ IOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो रखा है.

Background Eraser Superimpose

यह एप्प काफी फायदेमंद है उनके लिए जो ज्यादातर इमेज में कट आउट निकालना चाहते हैं। इसका इंटरफ़ेस भी काफी ज्यादा आसान है और एडिटिंग के साथ और भी बहुत से ऑप्शन हैं जो आपकी इमेज को और ज्यादा सुंदर बना देते हैं.

अच्छी क्वालिटी की एडिटिंग के लिए आप पिक्चर को अपनी सुविधा अनुसार छोटा बड़ा भी कर सकते हैं। साथ ही कट आउट में आप अपने पसंद के रंग को भी लगा सकते हैं. इस एप के द्वारा बैकग्राउंड रिमूव करना काफी ज्यादा आसान होता है.

बैकग्राउंड रिमूव करने के साथ आपको और भी बहुत से ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें अलग-अलग प्रकार के कलर, पिक्चर होती हैं। यह सब आप बैकग्राउंड में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Slick

यह एक ऐसा एडिटिंग एप्प है जो आपको बैकग्राउंड इस करनी के बहुत से ऑप्शन प्रदान करता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस आपको इस्तमाल करते समय आपको प्रोफेशनल जैसा लग सकता है।


यह अच्छी क्वालिटी के लिए बहुत से बैकग्राउंड इरेज़र ऑप्शन को प्रधान करता है। इस आपने बैकग्राउंड हटाने के साथ बहुत सी पिक्चर्स और theme मिलेगी जो आप बैकग्राउंड के लिए बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह ऐप 29 एमबी का है और जिन लोगों ने इसे डाउनलोड वह इस्तेमाल किया है उन्हें यह ऐप काफी ज्यादा पसंद और लाभदायक लगा है। सिल्क आपको आसानी से बहुत से प्लेटफार्म पर मिल जाएगा। यह ऐप एकदम मस्त ऐप है।

Cut Out

यह एपप भी एक बैकग्राउंड इरेज़र ऐप है। इस ऐप का नया वर्जन अभी हाल ही में 2022 में डाला गया है, और इसकी रेटिंग भी काफी ज्यादा अच्छी रही है. इस ऐप में कुछ ऐसी नई चीजें डाली गई है जो बाकी ऐप से इसे अलग बनाती है। इन्हीं को देखकर इससे आपको 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।


यह ऐप बैकग्राउंड हटाने के साथ आपको किसी ओर पिक्चर को बैकग्राउंड में लगाने की सुविधा देता है। इस एडिटिंग ऐप में आपको काफी अच्छी क्वालिटी का अनुभव भी होगा. यह ऐप आपको बहुत आसानी से प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।

इस ऐप में आपको बहुत सी बैकग्राउंड इमेजेस लगाने के लिए ऑप्शंस भी दिए जाएंगे, साथ ही आप पिक्चर को एडिट करने के बाद उससे पीएनजी फॉरमैट में भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Apowersoft Background Eraser

यह एप्प आपको सफेद और ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड बनाने की सुविधा प्रदान करता है। एक समय पर आप इस ऐप में अलग-अलग पिक्चर्स के बैकग्राउंड को अच्छी क्वालिटी में रिमूव कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको बहुत से अलग-अलग प्रकार के फीचर भी मिलेंगे जो आपकी एडिटिंग को और ज्यादा सुंदर बनाने में मदद करेंगे। यह आप केवल 16 एमबी का है.

इस ऐप में आपको किसी भी प्रकार की ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी सिर्फ एक ही टच में आप आराम से कट आउट निकाल सकते हैं। यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा.

Easy Steps to Remove Background of any picture in Android Phone:


1. सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फ़ोन में “बैकग्राउंड इरेज़र”अप्प डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये.

2. जब आप इस अप्प को ओपन करेंगे आपको कुछ इस तरह के options दिखाई देंगे.

3. अब आप “Load a photo” पर क्लिक कर लीजिये.

4. इस स्टेप में आपको अपने गैलरी से कोई एक फोटो चूसे करना है और फिर उस पिछ को थोड़ा क्रॉप कर लीजिये. जिससे आपको बैकग्राउंड रिमूव करने में आसानी होगी.

5. क्रॉप करने के बाद एक ऑप्शन है दोने का. उसपर क्लिक कर दीजिये.

6. अब आपको 3 ऑप्शन मिलते हैं बैकग्राउंड को रिमूव करने के लिए. जिसमे पहला ऑप्शन “मैन्युअल” दूसरा ऑप्शन “ऑटो” और तीसरा ऑप्शन “इरेज़र” मिलता है. आप ऑटो को सेलेक्ट कर लीजिये.

7. अगर फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करते टाइम कोई मिस्टेक हो जाता है तोह आप Undo भी कर सकते हैं.

8. जब फोटो से बैकग्राउंड रिमूव हो जाये तब आप दोने पर क्लिक कर दीजिये.

9. अब फोटो के बॉर्डर को स्मूथ करने के लिए आप स्मूथ बढ़ा सकते हैं.

10. अब आप फिनिश पर तप कर दीजिये. आपके फोटो से बैकग्राउंड हटाने का प्रोसेस हो है.

फोटो से बैकग्राउंड रिमूव करने के बेस्ट एप्प्स जिसका इस्तेमाल करके किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है. यहाँ पर जितने भी Apps बताये उसका इस्तेमाल करे. इनमे से बहुत सारे फ्री है और कुछ प्रीमियम पेड भी है. उम्मीद है ये पोस्ट पसंद आया हो इसको सोशल मीडिया पर शेयर और इसी तरह के और टेक्नोलॉजी के अपडेट के लिए.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ