What is RNFI Relipay? RNFI Agent Registration | RNFI Relipay क्या है? RNFI Relipay एजेंट पंजीकरण | Goodmorningmp

What is RNFI Relipay? RNFI Agent Registration | RNFI Relipay क्या है? RNFI Relipay एजेंट पंजीकरण | Goodmorningmp

 


यदि आप किसी गांव में रहते है जहाँ पर बैंक या एटीएम की सुविधा अच्छी नहीं है तो ऐसे में आप RNFI Agent बनकर पैसे कमा सकते है Rnfi आपको हर Transaction पर Commission देता है इसी के आप जिन भी लोगों के पैसे Aeps द्वारा निकालेंगे तो आप उनसे भी कमीशन लेकर पैसे कमा सकते है मगर उसके लिए आपको पहले Rnfi Agent Registration करवाना होता है तो हमारा आज का ये पोस्ट  इसी बारे में है जैसे कि Rnfi Reliapay, Relipay Services और Rnfi Aeps आपको इन सभी चीज़ो के बारे में सरल भाषा में बताया जाएगा इतनी ही नहीं आपको ये भी बताया जाएगा कि Rnfi Login Id और Password कैसे मिलता है इसके लिए आपको कितनी फीस देनी पड़ेगी सभी चीज़ो के बारे में बताया गया है.

अगर आप कोई Cyber Café चलाते है तो ऐसे में आप लोगों के पास कई ऐसे ग्राहक आते होंगे जिनको अपने आधार कार्ड से पैसे निकालने होते है तो आप Aeps से पैसे निकाल सकते है बस इसके लिए आपके पास Rnfi Login Id और Password होना चाहिए तो आप ये बड़े ही आराम से कर सकते है  इसी के मदद से हम Dmt [Direct Money Transfer] द्वारा पैसे एक कहते से दूसरे कहते में भी पैसे भेज सकते है.

तो अगर आप लोग भी इन सभी चीजों के बारे में सीखना चाहते हैं उसके लिए आपको हमारा यह पोस्ट पढ़ना बहुत जरूरी है हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश करी है कि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाए.

👉Rnfi Relipay क्या होता है?

Rnfi Relipay एक प्रकार का B2b Portal जिसका इस्तेमाल आप डिजिटल पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं जैसे कि मोबाइल रिचार्ज करना, रेल टिकट करना, बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकालना, एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेजना या बैंक खाते से पैसे निकालना इत्यादि चीजों को हम इस पोर्टल के सहायता से कर सकते हैं.

अगर आप Fino Payment Bank या Spice Money के बारे में जानते हो तो यह भी Relipay के जैसे ही काम करता है यदि आप लोग इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹1 से लेकर ₹10 तक का भी कमीशन मिल सकता है इसका इस्तेमाल करके आप जो भी Payment करते है वो बहुत ही Fast और Secure होती है.

🙏Rnfi Relipay Registration 2021

अब आप Relipay के बारे में जान चुके होंगे की यह क्या काम करता है अब यदि आप भी इनकी सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए आपको एक छोटा-सा रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस है उसको पूरा करना होता है यदि Rnfi ने आपके द्वारा किये गए आवेदन को स्वीकार किया तो आप इससे पैसे भेजकर या निकल कमीशन पा सकते है.

तो आईये अब हम ये जान लेते है कि Rnfi के लिए Registration कैसे करना होता है तो वैसे तो अब Rnfi ने अपने Registration Process में बहुत बड़ा बदलाव कर दिया है आप सीधे तरीके से इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते है उसके लिए आपको इनके Rnfi Contact Support पर Call करके Rnfi Relipay Retailer Id Registration Process के बारे में पूछना पड़ता है.

और इसी वजह से काफी लोगों को सही जानकारी न होने के कारण वो ऐसे ही Distributor से आईडी ख़रीदते है जिसके वो आपसे 10 हज़ार रूपए तक भी मांग सकते है तो इसलिए आप इन सभी चीज़ो से सावधान से और Rnfi Official Website पर जाकर के registration करें.

रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपसे आपके जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं उसके बाद आपसे एक ऑनलाइन फार्म भी भरवाया जाता है जिसके अंदर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, पूरा पता, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, इस तरह की चीजें पूछी जाती है जो कि आप को सही तरीके से भरना होता है.

फिर इसके बाद आपको Rnfi Fees भी देनी होती है जब आप लोग यह प्रोसेस को पूरा कर लेंगे तब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेज दिया जाता है जिस पर क्लिक करके आप अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड बना सकते हैं. जब यह रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाता है तो आपको इनके तरफ से एक Rnfi AePS भी दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप लोग आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए करते हैं.


Relipay Registration करने के लिए जरुरी Documents

जब हमें Rnfi के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है तो उस समय में हमें कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट या दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है तो यदि आप लोगों के पास यह सभी चीजें हैं तो आप आसानी से इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


आधार कार्ड.

पैन कार्ड.

आप जो भी बिजनेस कर रहे हैं वह रजिस्टर्ड होना चाहिए.

मोबाइल नंबर.

आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.

फिंगरप्रिंट डिवाइस.

पासपोर्ट साइज फोटो.

ईमेल आईडी.

वीडियो केवाईसी.

इसका रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन सभी चीजों की आवश्यकता पड़ती है तो यदि आपके पास इनमें से कोई भी चीज मौजूद नहीं है तो सबसे पहले आप उसकी व्यवस्था कर लीजिए तब ही इसके रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करें.

Rnfi Login कैसे करे?

Rnfi Login करने के लिए आपके पास दो तरीके मौजूद होते हैं सबसे पहले यह की आप Rnfi Official Website पर जाकर Login कर सकते है तो जब आप इन वेबसाइट पर जाएंगे तो वही पर ही आपको Login Id और Password को लिखने के एक बॉक्स मिलेगा तो उनमे आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड भर देना है फिर आपको  I Have Read And Accepted Terms And Conditions पर सही का निशान लगाकर लॉगइन वाले बटन पर क्लिक कर देना है.

इतना कर देने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP जाता है फिर आपको वहां OTP को सही तरीके से लिख देना है तो कुछ इस प्रकार से आप Rnfi Login कर सकते है. ठीक इसी प्रकार से आपको Rnfi Mobile App में भी लॉगिन करने का तरीका एकदम समान है तो मुझे ऐसा लगता है कि आपको लॉग इन करने में कोई भी समस्या नहीं आएगी.

Rnfi Service List 

Rnfi सभी डिजिटल पेमेंट पोर्टल में सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इसके अंदर आपको कुछ ऐसी सर्विस पीटी जाती हैं जो कि आपको बाकी डिजिटल पेमेंट ज़्यादा Services दी जाती है.

Rnfi App Download

अगर आपको Rnfi App Download करना कहते है तो ये आप Android Operating System के लिए उपलब्ध है आप इस Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है या फिर आपको सबसे पहले Rnfi Official Website पर जाना है.

उसी वेबसाइट के Homepage पर ही आपको Get It On Google Play Store लिखा हुआ है एक फोटो मिलेगा उस पर क्लिक करने से ही Rnfi App Download कर सकते है फिर उसके बाद आप Rnfi Login भी इसी ऐप के जरिये कर सकते है.

Rnfi Commission Chart 2021

Rnfi Relipay ने अपने प्रत्येक किए जाने वाले ट्रांजैक्शन पर कमीशन तय किया हुआ है इसके लिए चार्ट भी जारी किया गया है और यह हर प्रकार की ट्रांजैक्शन के लिए अलग कमीशन दी जाती है जैसे कि मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको अलग कमीशन दी जाती है और अगर आप Dmt करते हैं तो उसके लिए अलग कमीशन मिलता है.

तो आइए भी यही जानते हैं कि हमें कुल मिलाकर कितना कमीशन दिया जाता है तो नीचे मैंने आपको कुछ चार्ट बनाकर बताया हुआ है उम्मीद करूंगा कि आप उसको अच्छे से समझ पाएंगे.

Rnfi Money Transfer Commission Chart

Transaction SlabRetailer Commission In Rupees
10-10006.78
1001-20008.73
2001-300010.68
3001-400012.63
4001-500014.57
5001-10,00029.14
10,001-15,00043.71
15,001-20,00058.28
20,001-25,00072.85

Rnfi Matm [Mini Atm] Commission Chart 2021

Transaction SlabRetailer Commission In Rupees
200-999Rs .82
1000-1499Rs  2
1500-1999Rs  3
2000-2499Rs  4.5
2500-2999Rs 5.5
3000-3499Rs 10
3500-MoreRs 7.5

हमने आपको अपनी तरफ से Rnfi Relipay Registration के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की अगर फिर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमने कमेंट बॉक्स में उसके बारे में पूछ सकते है आपके उस सवाल का जवाब जरूर देंगे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ