How to buy free domain name for website 2021| वेबसाइट के लिए फ्री डोमेन नेम कैसे खरीदे | Goodmorningmp

How to buy free domain name for website 2021| वेबसाइट के लिए फ्री डोमेन नेम कैसे खरीदे | Goodmorningmp

 


अगर आप blogging की शुरुआत करने की सोच रहे है और आपको यह पता नहीं है। एक अच्छा Free Domain Name Kaise Kharide तो आज में इस लेख में आपको उसके कुछ उपाय बताने वाला हु। जहा से आप एक Free Domain खरीद सकते है और आप अपनी blogging यात्रा की सुरु कर सकते है।

Blogging की शुरुआत करने से पहले आपको एक Niche और एक Domain Name का चयन करना होता है। Domain Name का चयन करने से पहले रिसर्च करे।

यदि अपने पहले से Domain Name का चयन कर लिया है तो बहोत अछि बात है। उसके बाद आपके मान में यहाँ सवाल आएगा Domain Name कहा से ख़रीदे? वैसे बाजार में कई Domain रजिस्ट्रेशन करने वाली कम्पनिया है लकिन उन सब में सब से लोकप्रिय और योग्य कंपनी GoDaddy और Namecheap है। यहाँ आपको सस्ता Domain Name मिल जाता है।

जब आप एक Domain Name का चुनाव करते है तो उससे पहले आपको एक वेब होस्टिंग खरीदनी होती है, Hoisting के साथ आपको एक साल के लिए Domain Name फ्री मिलता है।

आज हम इस लेख में ऐसे 10 Web Hosting Provider के बारे में चर्चा करेंगे जो अपने Hosting के साथ एक वर्ष के लिए Domain बिलकुल मुफ्त में देते है।

चलिए, सुरु करते है।

अपने वेबसाइट के लिए Domain Name फ्री में कैसे ख़रीदे

वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक Web Hosting की जरुरत होती है, तो ऐसे में आपको एक ऐसे Web Hosting company से होस्टिंग खरीदना चाहिए जहा आपको एक Domain Name बिलकुल मुफ्त में मिल जाये। Blogging सुरु करने के लिए आपको Domain Name फ्री में मिलता है लकिन आपको Hosting खरीदना होता है जिसमे आपको कुछ पैसे निवेश करना होता है।

निचे दिए गए सूचि में 5 Web Hosting Provider के नाम है तो एक वर्ष के लिए डोमेन बिलकुल मुफ्त में आपको देती है, जिससे आप अपने blogging यात्रा की शुरुआत कर सकते है।

1. Bluehost Web Hosting

Bluehost Web Hosting दुनिया में सब से लोकप्रिय है। एक नए bloggers के लिए बहोत ही आसान platform प्रदान करता है। इसके फाउंडर Matt Heaton और Danny Ashworth है। Bluehost में आपको कई तरह के प्लान का विकल्प दिया जाता है। यह आप पर निर्भर करता है की आप कोनसा विकल्प का चुनाव करते है।

Website Ke Liye Free Domain Name Kaise Kharide 2021 me

Bluehost 24/7 customer support प्रदान करता है, जिससे किसी भी समय आप इनसे बात कर आपको होने वाले कठिनाइयों को कल कर सकते है। इसके अलावा, Bluehost से Web Hosting खरीदते है तो आपको एक वर्ष के लिए Domain Name बिलकुल मुफ्त में मिल जाता है, जिससे आपको Domain Name के लिए कही और नहीं जाना होता है।

Free Domain Name खरीदने के लिए आपको निचे दिए गए प्लान में से एक होस्टिंग प्लान का चुनाव करना होता है।

  • Shared hosting
  • VPS hosting
  • Dedicated hosting
  • Cloud hosting
  • WordPress hosting
  • eCommerce Hosting

Bluehost से Web Hosting क्यों खरीदना चाहिए

  • यह सस्ता और किफायती है
  • इसमें आपको मुफ़्त SSL certificate मिल जाता है
  • यह आपको मुफ़्त डोमेन नाम प्रदान करता है
  • 24/7 customer support प्रदान करता है
  • इसमें आपको फ्री वेबसाइट बिल्डर मिल जाता है
  • Bluehost के द्वारा 30 दिन की मनी-बैक गारंटी मिलता है।

Bluehost से Web Hosting क्यों नहीं खरीदना चाहिए

  • Domain Renews मूल्य बहुत अधिक है (एक वर्ष के बाद आपको Bluehost से Domain रेणूस करना होता है)
  • यह आप Website migration free में नहीं कर सकते है (किसी अन्य Provider से लिया हुआ Website यहाँ मुफ्त में transfer महि कर सकते है)

2. Hostinger Web Hosting

Hostinger Web Hosting एक नए Blogger के सब से अच्छा माना जाता है, क्युकी इसमें आपको कई तरह के विशेषताएं देखने को मिल जाती है। Hostinger से Web Hosting खरीदने पर आपको एक वर्ष के लिए Domain Name बिलकुल मुफ्त में मिल जाता है।

Website Ke Liye Free Domain Name Kaise Kharide 2021 me

Hostinger चार प्रकार की Web Hosting प्लान प्रदान करता है:

  • Shared Single Hosting
  • Premium Shared Hosting
  • Business Shared Hosting
  • Cloud Hosting

अगर आप सब से सस्ता Web Hosting प्लान की तलाश कर रहे है तो वह आपको यहाँ मिल जायेगा Shared Single Hosting के रूप में, लकिन उसके साथ आपको फ्री Domain नाम नहीं मिलेगा। एक फ्री Domain naam लेने के लिए आपको Hostinger का Premium Shared Hosting लेना होगा जो की Shared Single Hosting के मुलाबले थोड़ी महंगी है।

यह आपको Premium Shared Hosting प्लान के साथ Free SSL Cerificate, एक वर्ष के लिए Free Domain Name, Unlimited Bandwidth, और WordPress Acceleration का सेवा मुफ्त में देती है।

Hostinger से Web Hosting क्यों खरीदना चाहिए

  • सस्ती Web Hosting प्लान मिल जाता है
  • Unlimited Bandwidth मिल जाता है जिससे आप अपने मल्टीप्ल वेबसाइट को आसानी से संभाल सकते है
  • पहले वर्ष के लिए एक डोमेन नाम बिलकुल मुफ्त में प्राप्त कर सकते है
  • Hostinger के द्वारा 30 दिन की मनी-बैक गारंटी मिलता है।

Hostinger से Web Hosting क्यों नहीं खरीदना चाहिए

  • Basic प्लान के साथ SSL Cerificate Free नहीं देते है

3. DreamHost Web Hosting

यह DreamHost एक बहुत पुराणी कंपनी है जो पिछले कई वर्ष से दुनिया में लोकप्रिय है। लेकिन में आपको यह बता दू की यह Web Hosting थोड़ी महंगी है। आज समय पूरी दुनिया में ये 2 मिलियन से अधिक वेबसाइटों और वर्डप्रेस ब्लॉग का Hosting provider है।

Website Ke Liye Free Domain Name Kaise Kharide 2021 me

यह आपको FREE Domain + Privacy, Free SSL Security, Unlimited Hosting, Fast SSD Storage, 100% Uptime और 97 दिन मनी-बैक गारंटी का प्रदान करता है।

DreamHost से Web Hosting क्यों खरीदना चाहिए

  • पहले वर्ष के लिए एक Domain Name बिलकुल मुफ्त में प्राप्त कर सकते है
  • Free SSL certificate मिल जाता है
  • DreamHost के द्वारा 97 दिन की मनी-बैक गारंटी मिलता है।
  • 24/7 customer support प्रदान करता है

DreamHost से Web Hosting क्यों नहीं खरीदना चाहिए

  • यह आप Website migration free में नहीं कर सकते है (किसी अन्य Provider से लिया हुआ Website यहाँ मुफ्त में transfer महि कर सकते है)

4. InMotion Web Hosting

InMotion Hosting 175 देश में अपना सेवा प्रदान करता है। InMotion एक highly-optimized web hosting provider है जो दुनिया में स्थित नमी कम्पनिया को होस्ट करता है। यह एक Award-winning वेब होस्टिंग है।

Free Domain Name Kaise Kharide

यदि आप InMotion Hosting के साथ जुड़ते है तो आपको कई फायदा मिल सकता है। लाइव चैट, फोन और ईमेल के माध्यम से 24/7 सपोर्ट के साथ आता है। यह PHP 7, custom server caching, FREE SSL, hack protection, custom firewall, and DDoS protection आदि का उपयोग करके आपकी साइट को फ़ास्ट और सिक्योर बनाता है।

InMotion से Web Hosting क्यों खरीदना चाहिए

  • Free SSL certificate मिल जाता है
  • SSD drive storage प्रदान करता है
  • 24*7 customer support मिल जाता है
  • InMotion के द्वारा 90 दिन की मनी-बैक गारंटी मिलता है।
  • इसमें आपको Free site migration मिल जाता है। जिससे वेबसाइट transfer करने में आसानी हो जाती है।

InMotion से Web Hosting क्यों नहीं खरीदना चाहिए

  • यह बाकी web hosting providers के मुकाबले बहुत महंगा है।
  • InMotion Hosting खरीदते है तो आपको पुरे वर्ष के लिए एक साथ खरीदना होगा।

5. GreenGeeks Web Hosting

GreenGeeks एक वैश्विक कार्यबल के साथ 150 देशों में अपने ग्राहकों को एक बेहतर web Hosting का अनुभव प्रदान करता है। इस स्थापना 2008 में हुई थी जो अब पूरी दुनिया में eco-friendly green web hosting provider के नाम से भी जाना जाता है। यदि आप GreenGeeks का web hosting खरीदते है तो इसके साथ आपको पुरे एक वर्ष का Domain Name मुफ्त मिलता है।

Free Domain Name Kaise Kharide GreenGeeks Web Hosting se

GreenGeeks web hosting platform पर आपको 4 प्रकार के सेवाएं प्रदान करता है।

  • Woredpress Hosting
  • Woo Commerce Hosting
  • Reselller Web Hosting
  • Virtual Private Servers

GreenGeeks से Web Hosting क्यों खरीदना चाहिए

  • बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है
  • 24*7 customer support मिल जाता है
  • Super-fast load time मिल जाता है
  • यह आपको मुफ़्त डोमेन नाम प्रदान करता है

GreenGeeks से Web Hosting क्यों नहीं खरीदना चाहिए

मुझे आशा है कि यह Free Domain Name Kaise Kharide आपको पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो आप हमे Comment कर के जरूर बताये और किसी भी तरह का प्रशन हो तो Comment के द्वारा पूछ सकते है हम कोशिस करेंगे आपके प्रशनो के उत्तर दे सके।

इससे अपने relative और Friends के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसका ज्ञान हो और भविष्य में कोई भी निर्णय लेने में किसी भी तरह का कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।

हमारे इस article को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ