Google Find My Device App क्या है? कैसे उपयोग करें | What is Google Find My Device App? how to use | Goodmorningmp

Google Find My Device App क्या है? कैसे उपयोग करें | What is Google Find My Device App? how to use | Goodmorningmp

 


नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहा हु Google Find My Device App के बारे में। यदि आप भी जानना चाहते है Google Find My Device App क्या है ? कैसे इस्तेमाल करे ? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।

आज इस लेख में हम आपको इस एप्प के बारे में full information बताने वाले है, इसलिए आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।


Google Find My Device App क्या है ?


इस ऐप का नाम सुनकर ही पता चल रहा है की यह ऐप आपकी फोन खोजने में मदद करता है। यह गूगल द्वारा बनाया गया एक सिक्योरिटी डिवाइस ऐप है। अगर आप का फोन कही खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो यह ऐप आपकी फोन का लोकेशन बताकर फोन खोजने में आपकी मदद करता है।


Google Find My Device App कहा से डाउनलोड करे?


यूजर इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। यदि आप का फोन कही खो गया है या फिर कही गुम गया है तो आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस ऐप का फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की साइज महज 2 से 3 MB की है और इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।

 Google Find My Device ऐप कैसे काम आती है ? 


जैसा की मैने आपको पहले ही बताया कि यह ऐप एक तरह की सिक्योरिटी ऐप है जिसका इस्तेमाल गुम या चोरी हुए मोबाइल को खोजने के लिए किया जाता है। यह ऐप गूगल अकाउंट से चोरी हुए मोबाइल को ट्रेस करके सही लोकेशन बता देता है की आपका मोबाइल कहा है।

सबसे पहले आप को अपने किसी अन्य मोबाइल में गूगल Find My Device App को डाउनलोड करना पड़ता है। और इस ऐप को ओपन करके उस जीमेल अकाउंट को एंटर करना होता है जो आपके चोरी हुए मोबाइल में sign in था। इसके बाद यह ऐप मोबाइल को ट्रैक कर लेता है।

आप इस ऐप के मदद से चोरी हुआ मोबाइल का डाटा डिलीट कर सकते है, मोबाइल को लॉक कर सकते है जिससे चोर आपकी मोबाइल का गलत इस्तेमाल ना कर सके।

Google Find My Device App Features:


1. Play Sound

इस ऐप में आपको प्ले साउंड का ऑप्शन मिल जाता है। अकसर कुछ लोग अपना फोन कही रख देते है और बाद में उन्हें अपना फोन नही मिलता है तो इस परिस्थिति में आप गूगल फाइंड माय डिवाइस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको अपने दोस्त या परिवार के किसी सदस्य का फ़ोन लेना है, और उसमे यह ऐप डाउनलोड करके अपनी gmail id लॉगिन करने है। उसके बाद Play Sound ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपका मोबाइल फुल वॉल्यूम में रिंग करना शुरू हो जाएगी,चाहे आपका मोबाइल silent mode में हो, या नेटवर्क कवरेज से बाहर हो, आपका मोबाइल जोर जोर से रिंग करने लगता है।

2. Secure Device

यदि आपका मोबाइल कही गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। यह फीचर उन लोगो के लिए बहुत ही काम का है जो अपने मोबाइल पर स्क्रीन लॉक लगा कर नही रखते है।

अगर आप अपने मोबाइल पर किसी भी तरह का लॉक सेट करके ना रखे हो और by चांस यदि आपका मोबाइल कंही पर गुम हो जाए तो कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल का इस्तेमाल कर सकता है और आपके मोबाइल के सारे डेटा को देख सकता है, उसका गलत फायदा उठा सकता है। लेकिन इस फीचर की मदद से आप अपने गुम हो चुके मोबाइल में लॉक सेट कर सकते है।

3. Secure Device 2

यह इस ऐप का दूसरा सिक्योरिटी फीचर है। जिसका इस्तेमाल आप मोबाइल चोरी होने या गुम जाने पर कर सकते है। मान लीजिये की आपका डिवाइस कंही पर गुम गया है तो इस फीचर की मदद से हम अपने locked मोबाइल की स्क्रीन पर एक मैसेज शो करवा सकते है जिसमे हम कुछ भी मैसेज लिख कर बोल सकते है। ताकि जिसे भी हमारा फ़ोन मिले, वो उस मैसेज को पढ़ कर हमसे कांटेक्ट कर सके और फोन को वापस करे।

4. Erase All Data

इस ऐप का यह सबसे शानदार फीचर है यदि आपका मोबाइल कहीं चोरी हो जाता है या गुम हो गया है और आप चाहते हैं कि आपके मोबाइल का डाटा गलत है हाथो में ना पड़े तो आप इस ऐप के मदद से अपने मोबाइल में मौजूद सभी डाटा को डिलीट कर सकते हैं। 

इस फीचर का प्रयोग आप अपने मोबाइल के पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में भी कर सकते है। इससे आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा, किन्तु उसका पासवर्ड टूट जाएगा। जिससे आप एक बार फिर से अपने फ़ोन को इस्तेमाल कर सकते है।

Google Find My Device App कैसे इस्तेमाल करे ?


1. सबसे पहले आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें

2. एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करें।

3. Sign in as Guest पर क्लिक करे और उस मोबाइल का gmail id डाले जो चोरी हो गया है।

4. इसके बाद स्क्रीन पर वह सभी डिवाइस दिखाए जाएंगे, जिनमे ये जीमेल आईडी लॉगिन है, इनमे से आप उस डिवाइस को सेलेस्ट करे, जिसे आप कंट्रोल करना चाहते है।

5. इसके बाद डिवाइस सेलेक्ट करे और डिवाइस Connected होने का इंतजार करे।

6. अगर आपका मोबाइल आपके आस पास ही कंही गुम हो गया है तो play sound ऑप्शन पर क्लिक करे। जिससे आपका मोबाइल फुल वॉल्यूम में बजना शुरू कर देगा और आप पता लगा सकते है आपका मोबाइल कहा है।

7. अगर आपका मोबाइल कहीं चोरी हो गया है और आप उस पर लॉक लगाना चाहते हैं तो आप ही सिक्योर डिवाइस ऑप्शन पर क्लिक करके अपने मोबाइल पर लॉक लगा सकते हैं।

8. मोबाइल चोरी होने के बाद यदि आप चाहते हैं कि आपका डाटा कोई देख ना सके या आप अपने डेटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप Erase all data ऑप्शन पर क्लिक करके अपने मोबाइल को फॉर्मेट कर सकते हैं।

निष्कर्ष: दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैने बताया Google Find My Device App क्या है ? कैसे इस्तेमाल करे ? उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे की गूगल फाइंड माय डिवाइस को कैसे इस्तेमाल करते हैं? और यह किस काम में आता है? अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है और इससे आपकी मदद हुई हो तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ