WhatsApp Business App क्या है और कैसे Download करे | What is WhatsApp Business App and how to download

WhatsApp Business App क्या है और कैसे Download करे | What is WhatsApp Business App and how to download

 



WhatsApp के बारे में हम सभी को पता ही है. लेकिन क्या आपको ये पता है की WhatsApp Business App क्या है (What is Whatsapp Business ) इसके क्या फायेदे हैं?


सुनने में तो WhatsApp Business को लेकर कई tales और theories सामने आये हैं. लेकिन शायद किसी में इतनी सत्यता नहीं थी क्यूंकि ये खबरें formally distribute नहीं की गयी थी. लेकिन पिछले महीने ही WhatsApp जो की एक Facebook possessed organization है उन्होंने authoritatively इसके बारे में बताया है।


फिर भी इसके बारे में पूरी जानकारी अभी तक भी उपलब्ध नहीं है. लेकिन सुनने में आया है की ये मुख्य तोर से Enterprise को नज़र में रखकर बनाया गया है.




Clients अब Whatsapp का यह App download कर सकते हैं. इस नए App का नाम Whatsapp Business है. इस App का मकसद Enterprises(Business) के लिए अपने Customers से Communication को आसान बनाना है. Application के logo को भी changed किया गया है।


Whatsapp के logo के भीतर अब B का sign दिखेगा. ये App अब पूरी तरह से चालू नहीं हुआ है लेकिन Beta analyzers इसे इस्तमाल कर सकते हैं. आज मैंने ये सोचा की आप लोगों को WhatsApp Business के बारे में कुछ ऐसे जानकारी प्रदान की जाये जिसके बारे में शायद आपको पहले से इतना मालूम न हो।                  


तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आखिर ये Whatsapp Business APK क्या है और ये हमारे किस तरह काम में आ सकता है.

WhatsApp Business Application क्या है?

WhatsApp Business एक पूरी तरह से नया feature है जिसे की Company के द्वारा चालू किया गया है लेकिन इसका इस्तमाल अभी के लिए केवल beta testers ही कर सकते हैं. जैसे की इसके नाम से ही पता चलता है की ये मुख्य रूप से Business को ध्यान में रखकर बनाया गया है।


इसे Whatsapp की users base की मदद से दुसरे client से जुड़ने के लिए बनाया गया है. अब Businesses इसमें sign up करके इस platform में जुड सकते हैं और इसके service का इस्तमाल कर अपने customers को नया updates प्रदान कर सकते हैं जैसे की timings, confirmations और दूसरी जानकारी.

Most recent Report के मुताबिक WhatsApp अपने Consumer-driven informing App को इस नए आने वाले Business-related assistance से अलग रखने की कोशिश करेगा. इसलिए इस App को वो एक पूरी तरह अलग App के तोर पर send off करने की सोच रहा है और जिसे उन्होंने "WhatsApp Business" का नाम रखने का तय किया है।


सुनने में ये भी आया है की Organization ने एक नहीं दो अलग अलग administrations send off करने का arranging किया है. इनमें से एक होगा independent ventures के लिए वहीँ दूसरा होगा huge endeavors के लिए।


ऐसा सुनने में आया है की Independent ventures वाला administration free रहेगा लेकिन enormous undertakings में शायद आपको administration के लिए पैसों का भुकतान करना पड़ सकता है.

WhatsApp versus WhatsApp Business: इनके Key Features क्या हैं

दोनों Applications के highlights के बारे में talk about करने से पहले एक बात में आप लोगों को बता देना चाहता हूँ की ये दोनों Apps दिखने में लगभग एक समान ही नज़र आयेंगे. क्यूंकि जो pictures इनके spill हुए हैं वहां इनके UI बहुत हद तक comparable हैं बस जो fundamental distinction देखने को मिला है वो है इसके Logo के plan में।

जहाँ WhatsApp Business के logo में एक white ‘B’ उस जाने सुने Green Conversation bubble के बितर Telephone receiver के जगह नज़र आएगा.

WhatsApp Business में ऐसे कुछ highlights देखने को मिलेंगे जो की unique WhatsApp में देखने को नहीं मिलते जैसे की Business Profile का creation, जहाँ हम clients को कुछ चीज़ें जैसे की 'Business Description' 'Site' 'Address' को भरना होगा।


यहाँ एक जो ख़ास highlight है वो है "Visit Migration" जैसे की नाम से पता चलता है की इसमें आप अपने talks को एक gadget से दुसरे में move कर सकते हैं, यहाँ तक की एक account से दुसरे account तक भी।


Organization ने ऐसे बहुत से situation भी शामिल किये हैं जहाँ ये बात सामने आई है की आप इस App को single gadget में या numerous gadgets में एक समय में इस्तमाल कर सकते हैं या नहीं. Clients इन दोनों applications WhatsApp and WhatsApp Business को एक ही gadget में इस्तमाल कर सकते हैं लेकिन अलग अलग numbers के इस्तमाल से.


यहाँ पर clients अपने Landline numbers का इस्तमाल कर भी WhatsApp Business Accounts खोल सकते हैं, ये highlight standard WhatApp Users को उपलब्ध नहीं है. लोगों को अपने Personal और Professional records को अलग अलग रखने में आसानी होगी जो की पहले एक बहुत बड़ी मुसीबत थी. इससे वो दोनों को समान significance दे सकते हैं.


दुसरे Highlights जैसे की Auto Responses और Analytics इत्यादि. पहले में Users ऐसे कुछ modify messages पहले से तैयार करके रख सकते हैं जो की clients को consequently send कर दिए जायेंगे जब User accessible नहीं रहेगा. वहीँ दुसरे में User अपने Account की subtleties को देख सकता है जैसे की number of messages sent, got, conveyed और read. जिससे उसे अपने contents और clients के reaction दोनों को अच्छे तरीके से देखने में मदद मिलेगी.

कैसे WhatsApp Business पर Sign up करें?

WhatsApp Business Download फ़िलहाल accessible नहीं है Google Play Store में, लेकिन आप एक beta analyzer बनने के लिए information exchange कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक basic review total करना होगा. यदि आपका demand को acknowledge कर दिया जाता है तब आप इस नए application के beta variant को इस्तमाल कर सकते हैं Play Store में this connection से. जिसके लिए आपको पहले अपने google account से signed in होना होगा. तभी जाकर आप इसका इस्तमाल कर सकते हैं. 


क्या ये Regular Users के लिए कुछ अलग होगा?

आप एक general WhatsApp user के तोर पर वो सभी messages को देख सकते हैं जिन्हें की पूरी तरह से encrypt कर दिया जाता है लेकिन साथ ही आपको एक pop-up भी देखने को मिलेगा जिसमें आपके Business Account के verification status के बारे में जानकारी होगी. इसके साथ आप उस business owner के बारे में सारी जानकारी देख सकते हैं जैसे की उनका location, business category, image, e-mail ID, Website इत्यादि.



कब WhatsApp Business को Commercially Launch किया जायेगा?

इस बारे में पूरी सच्ची जानकारी अभी तक भी उपलब्ध नहीं है की कब तक Economically WhatsApp Business को send off किया जायेगा. ये App फ़िलहाल अब beta stage में है और ये केवल कुछ ही chose beta analyzers के bunch को मिला है. इसकी testing की प्रक्रिया अभी तक भी चल रही है लेकिन सुनने में आया है की बहुत ही जल्द इसे commnercially discharge कर दिया जायेगा. Organizations की अगर में बात करूँ तो केवल BookMyShow ही ऐसी indian organization है जिसकी WhatsApp account को guaranteed कर दिया गया है क्यूंकि इसके नाम के side में एक green tick का image नज़र आ रहा है. दुसरे organizations जैसे की Ola, OYO Rooms और दुसरे organizations भी बहुत जल्द इस list में शामिल होने वाले हैं.


WhatsApp Business: ये Businesses और Customers को क्या Offer करने वाला है ?

जैसे की हम में से बहुत लोग ये जानते हैं की WhatsApp Business App अभी भी reports और theories में है, ये बहुत जल्द ही formally market में send off कर दिया जायेगा Company के द्वारा।


यहाँ ये सोचने वाली बात है की क्या ये उतना ही पसंद किया जायेगा जितना की इसके informing application को किया गया है. या ये सिर्फ Business situated ही रह जायेगा. क्या आपको लगता है की WhatsApp अपने पुराने सफलता को अपने नए Business App में दोहरा पायेगा? आपके जवाब को हमें remark box पर लिखकर जरुर बताएं जिससे की हमें आपकी forecast के बारे में पता चल सके



मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को WhatsApp Business App क्या है के बारे में पूरी जानकारी दी और मैं आशा करता हूँ आप लोगों को WhatsApp Business के बारे में समझ आ गया होगा।


मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ