Adfly क्या है ? Adfly की मदद से पैसे कैसे कमाये | What is Adfly? How to make money with Adfly

Adfly क्या है ? Adfly की मदद से पैसे कैसे कमाये | What is Adfly? How to make money with Adfly

 


क्या आप जानते है Adfly क्या है?, Adfly से पैसे कैसे कमाए?. Adfly अकाउंट कैसे बनाये?,, अगर नही तो इस पोस्ट में हम आपको Adfly Ki Puri Jankari देने जा रहे है तो 

अगर आप चाहते है की Facebook या Whatsapp की मदद से पैसे कमाया जाये तो आप इसके लिए Adfly का इस्तेमाल कर ऐसा कर सकते हो.दोस्तों इंटरनेट से पैसे कमाने के बहोत से तरिके है परंतु अगर आप चाहते है की बिना कुछ खास महेनत किये आप अच्छा पैसा कमा सके तो Adfly उसके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है वह भी बिना कोई इन्वेस्टमेंट के।

Adfly  क्या है?

Adfly एक लिंक शॉर्टनर वेबसाइट है। जिसकी मदद से हम किसी भी यूट्यूब या वेबसाइट की URL को शार्ट कर सकते है। Adfly एक भरोसेमंद वेबसाइट है जो अपने कस्टमर (जो यहां पर काम करते है) को उनके काम का पैसा देती है। और दूसरी शॉर्टनर वेबसाइट वेबसाइट से Adfly आपको अच्छा पैसा देती है।

 Adfly? कैसे काम करता है 

अगर आपने किसीभी URL लिंक को Adbitly द्वारा शॉर्ट करने के बाद आपके Facebook या Whatsapp पर शेयर करते है और आपके फेसबुक या whatsapp दोस्तों में से कोई भी जो लिंक आपने शेयर किया उस पर क्लिक कर वह ओपन करता है तो उसको पहले ADS दिखाई देगा जो 5 सेकंड चलेगा फिर उसे Skip AD करने के बाद ही वह लिंक ओपन होगा यानि की उस लिंक के बीच में एक AD शो होगी और ऐसे AD दिखाने के लिए एडफ्लाई आपको पैसे देता है.

ये AD से आपको थोड़ी मात्रा में पैसे मिलते है।परंतु अगर आपके पास काफी सारे दोस्त हो या कोई बड़ा ग्रुप हो या ग्रुप में शेयर करते हो तो ये इनकम काफी हो जाती है। अब हम जानते है की Adfly पर अकाउंट कैसे बनाते है ?

Adfly पर अकाउंट कैसे बनाये?

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको Adfly की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके लिये आप यहाँ क्लिक करे

स्टेप 2 : एक नया पगे ओपन होगा जिसमे “Join Now” पर क्लिक करे।

स्टेप 3 : उसके बाद एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी Deatail देनी होगी जिसको हमने आपको नंबर से समझाने की कोशिश करेंगे। 

  1. इसमें आपको आपका नाम डालना है.
  2. इसमें आपको अपना यूज़रनेम डालना है जो आप रखना चाहते है.
  3. इसमें आप अपना ईमेल डाले.
  4. फिरसे आपका ईमेल डाले.
  5. आप जो पासवर्ड रखना चाहते है वह डाले.
  6. दोबारा अपना पासवर्ड डालें.
  7. इसमें आपको ऊपर दिखाया कॅप्चा डालना होगा अगर आपको वह साफ नहीं दिखाई देता तो आप उसे रिफ्रेश कर सकते है.

सारी जानकारी देने के बाद आप नीचे दिये गये Join के बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4 : इतना करने पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको बताया जायेगा की आपके ईमेल पर आपको एक मेल भेजा गया है जिसमे आपका अकाउंट एक्टिवेट करने की लिंक है.

स्टेप 5 : यहां आपके ईमेल पर एक मेल आया होगा जिसमे एक एक्टिवेशन की होगी और एक लिंक जिस पर जा कर उस एक्टिवेशन की को पेस्ट करना है।

स्टेप 6 : आपको उस एक्टिवेशन की को कॉपी करना है और लिंक को ओपन करना है।

स्टेप 7 : अब जो पेज ओपन होगा उसमे एक बॉक्स दिया होगा जहां पे आपको वह एक्टिवेशन की पेस्ट करनी है और Confirm Registretion पर क्लिक करना है।

स्टेप 8 : इतना होने के बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे लिखा होगा आपका अकाउंट सफलतापूर्वक एक्टिव हो चूका है अब आप click hear पर जाये।

स्टेप 8 : click hear पर क्लिक करते ही आप एडफ्लाई के मैन पेज पर पहोच जाओगे अब आपको अपने यूज़रनेम पासवर्ड से लॉगिन करना है।

स्टेप 8 : अब आपका अकाउंट ओपन होगा अब आप अपना काम स्टार्ट कर सकते हो। आप किसी भी वेबसाइट की लिंक को दी गयी जगह पेस्ट करे और Shrink पर क्लिक करे।

आपकी लिंक आपके सामने होगी आप उस लिंक को अपने Whatsapp या Facebook पर शेयर कर सकते हो जब भी दूसरा कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा उसके कुछ पैसे आपके अकाउंट में जुड़ जायेंगे।आप एक बार में कई सारी लिंक का उपयोग कर सकते है।

इसके अलावा एडफ्लाई आपको रेफेर लिंक भी देती है जिससे जुड़ कर कोई भी आसानी से पैसे कमा सकता है और उसकी कमाई का 20% आपको लाइफ टाइम तक मिलता रहता है।

Adfly से कमाये हुये पैसे आपको कैसे मिलेगा ?

एडफ्लाई अपने कस्टमर को हर महीने की पहेली तारीख को पेमेंट करती है.परंतु इसके कुछ नियम है जो नीचे अनुसार है।

  1. आपके पास Payoneer या Paypal अकाउंट होना चाहिये क्यों की adfly इन्ही दो को ही पेमेंट करती है।
  2. अगर आपके पास Payoneer है तो आपके adfly अकाउंट में 10 $ कमसे कम होने चाहिये।
  3. अगर आपके पास Paypal है तो आपके adfly अकाउंट में 5 $ कमसे कम होने चाहिये।
  4. अगर एक महीने में आपके 4$ होते है तो वह पैसे दूसरे महीने में जुड़ जायेंगे।

Payoneer या Paypal अकाउंट बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है अगर आप जानना चाहते हो की Payoneer या Paypal का अकाउंट कैसे बनाते है तो आप हमे कमेंट करें हम इसके लिए भी बताएंगे।

तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आप अच्छे से समझ गए होंगे Adflay से पैसे  कैसे कमाएसे कमाए . अगर मेरी यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे आगे जरूर शेयर करे, और आप कॉमेंट में मुझे जरूर बताए मेरी यह ब्लॉक  कैसी लगी। धन्यवाद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ